धूमनगंज थाने में एसीपी से बातचीत करने भाजपा नेता।
प्रयागराज में एक भाजपा नेता से पुलिसकर्मियों की मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। भाजपा नेता धूमनगंज थाने का घेराव कर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। भाजपा नेताओं का आरोप है कि भाजपा प्रीतम नगर के मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा को उसके ही घर क
.
आरोप है कि पुलिसवालों ने उनसे अभद्रता की तो मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा विरोध करने लगे। भाजपा नेता का आरोप है कि पुलिसवालों ने उन्हें पीटा और थाने ले जाकर हवालात में डाल दिया।
मामले की जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को हुई तो वह थाने पहुंच गए। थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे। हालांकि जानकारी पाकर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। भाजपा महानगर नगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, महामंत्री रवि केसरवानी, जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पप्पू पांडे समेत अन्य नेताओं ने एसीपी ने बातचीत की। भाजपा नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से दरोगा की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।