सभी जोड़ों को 49-49 हजार रुपए सहायता राशि।
मंदसौर में संत श्री रोटीराम जी महाराज कदम आश्रम में रविवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में का आयोजन किया गया। जिसमें 76 जोड़ों ने एक साथ विवाह बंधन में बंधकर नई जिंदगी की शुरुआत की। इस मौके पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और जिले की प्रभारी मंत्री
.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम देवड़ा ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सराहना करते हुए इसे जन भागीदारी से जुड़ा सबसे बड़ा आयोजन बताया। उन्होंने इस अवसर पर बेहपुर में मांगलिक भवन बनाने की महत्वपूर्ण घोषणा भी की।
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
सम्मेलन में मौजूद सांसद सुधीर गुप्ता ने क्षेत्र को सत्संग और गौ संरक्षण की भूमि बताते हुए सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं।
जोड़ों को 49-49 हजार रुपए दी गई
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सभी 76 जोड़ों को 49-49 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने भी सभी वर-वधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण बनकर सामने आया।