Homeपंजाबलुधियाना में सरपंच समेत 16 लोगों पर FIR: पुलिस टीम किया...

लुधियाना में सरपंच समेत 16 लोगों पर FIR: पुलिस टीम किया था हमला, कार लूट के आरोपी को पकड़ने गई थी – Jagraon News



तस्वीर उन्हीं पुलिसकर्मी की है, जिन पर हमला हुआ।

लुधियाना में कार लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर मुख्य आरोपी ने सरपंच, पंच और अन्य गांव के लोगों संग मिलकर जानलेवा हमला कर दिया था। अब थाना हठूर पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच मनदीप सिंह, पंच पम्मा, सिमरजीत सिंह, हरजीत सिंह समेत

.

घटना 17 जनवरी की देर रात गांव कमालपुरा की है, जब लुधियाना थाना सदर की पुलिस टीम कार लूट के मामले में आरोपी की तलाश में गांव कमालपुरा पहुंची थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 14 जनवरी को दर्ज हुए कार लूट मामले का आरोपी सिमरजीत सिंह इसी गांव का रहने वाला है। जिसके बाद लुधियाना पुलिस ने गांव कमालपुरा में रेड कर दी।

जब पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही थी, तब उसने अचानक तलवार निकालकर एसआई तरसेम सिंह और एसएचओ हर्षवीर सिंह पर हमला कर दिया। दोनों अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान गांव के सरपंच, पंच और अन्य लोग डंडे व अन्य हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए और पुलिस टीम को घेर लिया।

पुलिस टीम पर किया था हमला आरोपियों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की, साथ ही मुख्य आरोपी को भगाने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना हठूर के एसआई नरिंदर सिंह के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

14 जनवरी को लुधियाना सदर में कार लूट का केस दर्ज किया था। उसी मामले में पुलिस गांव कमालपुरा में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। लेकिन आरोपी ने गांव के लोगों संग मिलकर उल्टा पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। थाना हठूर के जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सरपंच समेत अन्य आरोपी फरार चल रहे है। जिनको जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर देगी।

दो दिन पहले गांव कमालपुरा में उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया था, जब कार लूटने के मामले में लुधियाना पुलिस आरोपी निहंग सिंह को गिरफ्तार करने गांव कमालपुरा आ गई तो आरोपी ने पुलिस पार्टी पर तलवार से हमला कर पुलिस कर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इतना ही नही गांव के सरपंच व पंच व अन्य लोगो संग मिलकर मौके से भागने की कोशिश की थी।

इस हमले में थाना सदर के एसएचओ के सिर व आंख के पास चोटें आई। वही एसआई की उंगलियों पर कट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version