Homeछत्तीसगढमंदिर में पूजा कर रहे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला: बालोद...

मंदिर में पूजा कर रहे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला: बालोद में अक्षय तृतीया पर मुनि बाबा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे,45 को काटा – Balod News


बालोद जिले में ग्रामीणों पर मधुमक्खियों का हमला

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगहन में अक्षय तृतीया के पर्व के दौरान मुनि बाबा मंदिर में पूजा कर रहे ग्रामीणों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना में करीब 45 लोग घायल हो गए। जिनमें से कई को अस्पताल में भर्ती कि

.

धुआं पहुंचा छत्ते तक, भड़क गई मधुमक्खियां गांव के लोग अक्षय तृतीया को अक्ति तिहार के रूप में मनाते हैं। इस मौके पर करीब एक किलोमीटर दूर स्थित मुनि बाबा मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे। हवन और धूप से उठा धुआं मंदिर के पास पेड़ पर बने मधुमक्खी के छत्ते तक पहुंच गया। जिससे मधुमक्खियां भड़क गईं और मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं पर टूट पड़ीं। अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई।

45 से अधिक घायल, कुछ की हालत गंभीर घायलों को अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों के अनुसार, कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक कुंवर सिंह निषाद, तहसीलदार प्रीतम साहू और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

गांव में दहशत, मधुमक्खी का छत्ता हटाने की तैयारी घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने मंदिर परिसर से मधुमक्खी के छत्ते को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version