Homeमध्य प्रदेशवक्फ बिल के विरोध में विदिशा में ब्लैकआउट: मुस्लिम समाज ने...

वक्फ बिल के विरोध में विदिशा में ब्लैकआउट: मुस्लिम समाज ने 15 मिनट तक बंद रखी लाइट, कहा- कानून वापस लेने तक जारी रहेगा विरोध – Vidisha News


विदिशा में मुस्लिम समाज ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध एक अनूठे तरीके से किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर शहर के मुस्लिम क्षेत्रों में रात 9 बजे से 9:15 बजे तक लाइटें बंद रखी गईं।

.

विरोध प्रदर्शन में झूलनपीर, बड़ा बाजार, बाजरिया और सब्जी फर्रोशन क्षेत्र के लोग शामिल हुए। तोपपुरा, बेस्दरवाजा, मुगलटोला और खाई के निवासियों ने भी इसमें भागीदारी की। पेड़ी स्कूल खाई, गुठान, ढलकपुरा, कोह-ए-फिजा कॉलोनी और बिस्मिल्ला कॉलोनी के लोगों ने भी अपने घरों और दुकानों की बत्तियां बंद रखीं।

विधेयक के खिलाफ समाज में आक्रोश प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक वक्फ कानून वापस नहीं लिया जाता, विरोध जारी रहेगा। संसद में पारित हुए इस विधेयक के खिलाफ मुस्लिम समाज में आक्रोश है। पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर किए गए इस शांतिपूर्ण विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

देखें तस्वीरें…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version