अमित सिंह चौहान | मऊ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मऊ में डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न हुई। परीक्षा 12 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:30 से 3:30 बजे तक चली।
जिले के 95 डीएलएड कॉलेजों के कुल 10,532 पंजीकृत प्रशिक्षुओं में से 10,351 परीक्षा में शामिल हुए। इस वर्ष पहली बार एक संस्थान के परीक्षार्थियों को अलग-अलग केंद्र आवंटित किए गए।
परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। हर केंद्र पर एक डायट प्रवक्ता और एक राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और डायट प्राचार्य के नेतृत्व में सचल दस्ते ने केंद्रों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ डायट प्रवक्ता जावेद आलम ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन संपन्न हो गई।