मेरठकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
मेरठ एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई।
मेरठ में अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल रहने के कारण इंचौली थाने की लावड़ चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।
लावड़ चौकी के चौकी इंचार्ज विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और सिपाही रोहित, मनीष, संदीप, मुनेश व शुभम को निलंबित किया गया है। इंचौली थाने के इंस्पेक्टर अतुल कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।
इससे पहले भी एसएसपी ने इसी तरह की कार्रवाई की थी। नौचंदी थाना क्षेत्र के एक नाले में गोवंश के अवशेष मिलने पर फूलबाग कॉलोनी चौकी के सभी कर्मचारियों को निलंबित किया था। इसके अलावा सरूरपुर थाने की हर्रा खिवाई चौकी का पूरा स्टाफ भी निलंबित किया जा चुका है।
एसएसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि गोकशी और अपराध को रोकने में विफल रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।