Last Updated:
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का पर्व विशेष रूप से सूर्य, शनिदेव और भगवान विष्णु की पूजा का अवसर है. इस दिन खिचड़ी का भोग अर्पित करना एक बेहद शुभ काम माना जाता है, जिससे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं. खिचड़ी का भोग न…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का एक खास पर्व है.
- ये पर्व हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का एक खास पर्व है जो हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है. यह दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के कारण खास महत्व रखता है. मकर संक्रांति को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिलता है. इस दिन खिचड़ी बनाने की भी परम्परा प्राचीन काल से चली आ रही है. खास तौर पर इस दिन खिचड़ी का भोग देवी-देवताओं को चढ़ाना शुभ माना जाता है. सवाल यह है कि आखिर कौन से देवी-देवता हैं जिन्हें इस दिन खिचड़ी का भोग अर्पित करना चाहिए. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.
सूर्यदेव को लगाएं खिचड़ी का भोग
सूर्यदेव को हिंदू धर्म में एक मात्र प्रत्यक्ष देवता और सौरमंडल का राजा माना जाता है. वह सभी ग्रहों के नियंत्रक होते हैं और उनकी कृपा से ही जीवन में समृद्धि आती है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता के अनुसार, सूर्यदेव को खिचड़ी का भोग अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है और सूर्य के शुभ प्रभावों से जीवन में आ रही बाधाओं का निवारण होता है. विशेष रूप से जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, उनके लिए यह उपाय लाभकारी साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें – अभी तक वास्तु दोष के ही किए हैं उपाय, लेकिन क्या कभी सोचा है आखिर घर में कब और कैसे लगता है वास्तु दोष? जानें लक्षण और प्रभाव
शनिदेव को अर्पित करें खिचड़ी का भोग
शनिदेव को न्याय और कर्मफल का देवता माना जाता है. उनका सम्बन्ध हमारे कर्मों से जुड़ा हुआ होता है और वह हमारे अच्छे और बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं. शनिदेव की पूजा में खिचड़ी का भोग अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है. खासकर मकर संक्रांति के दिन शनिदेव को खिचड़ी अर्पित करने से उनके अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है. इस दिन शनिदेव की विशेष पूजा करने से दीन-दशा में सुधार होता है और जीवन में अच्छे बदलाव आते हैं.
यह भी पढ़ें – जब हनुमान जी ने तोड़ी थी माता सीता की दी हुई मोतियों की माला, सभी अचंभित होकर देखते रहे, इस कथा में छुपी है बड़ी सीख!
भगवान विष्णु को अर्पित करें खिचड़ी का भोग
भगवान विष्णु को खिचड़ी का भोग अर्पित करना भी एक महत्वपूर्ण परंपरा है. विष्णु भगवान को खिचड़ी बेहद प्रिय मानी जाती है. उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस दिन उनकी पूजा में खिचड़ी का भोग अर्पित किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि खिचड़ी का भोग भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने का एक प्रभावी उपाय है. इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि इससे व्यक्ति को गुरुदोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में समृद्धि का आगमन होता है.