शन्नू खान | रामपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रामपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर को 1.92 करोड़ रुपए का आयकर नोटिस मिला है। मजदूर की मासिक आय महज 5 हजार रुपए है।
पीड़ित मजदूर मुजाहिद थाना गंज के मोहल्ला राजद्वारा में रहता है। वह एसएफ ट्रेडर्स में काम करता है। फर्म के मालिक सैयद फैजुल कादिर उर्फ फैज मियां ने नौकरी के समय मुजाहिद का आधार और पैन कार्ड ले लिया था।
मालिक ने इन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मजदूर के नाम पर फर्जी फर्म रजिस्टर करा ली। जब मजदूर को पहला टैक्स नोटिस मिला, तो उसने मालिक से मदद मांगी। मालिक ने नोटिस ठीक कराने का आश्वासन दिया।
लेकिन जब दूसरा नोटिस आया और मजदूर फिर मालिक के पास गया, तो मालिक ने उसे धमकाया। उसने मजदूर को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
परेशान होकर मजदूर ने कोर्ट की शरण ली। एडवोकेट शहाब शाकिर के अनुसार, कोर्ट ने मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने गंज पुलिस को फर्म मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।