हरियाणा के नारनौल से एक 24 वर्षीय कालेज में पढ़ने वाली छात्रा अपने ब्वाय फ्रेंड के खाते में 50 हजार रुपए डलवाकर फरार हो गई। इस बारे में छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा
.
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव डोहर के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी लड़की नारनौल पीजी कालेज से एमए कर रही है। वह इस बार एमए फाइनल ईयर में है। बीते कल वह घर से कालेज जाने का नाम लेकर नारनौल आई थी। लेकिन वह जब शाम तक वापस नहीं लौटी तो उन्होंने उसके फोन पर कॉल किया। तब उसका फोन बंद मिला। इसके बाद उन्होंने आसपास कई जगह उसकी तलाश की, मगर वह कहीं पर भी नहीं मिली। कालेज पूछताछ करने पर पता चला कि वह कालेज गई ही नहीं। इस पर उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि उसने गांव मेई के योगेश के बैंक अकाउंट में 25-25 हजार रुपए करके दो बार पैसे ट्रांसफर करवाए हैं। इसलिए उन्हें शक है कि उनकी लड़की को वह लड़का ही कहीं भगाकर ले गया।
घर से ले गई सभी डॉक्यूमेंट
घर पर जांच करने पर पता चला कि लड़की अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक के कागज, दसवीं की मार्कशीट व अन्य डॉक्यूमेंट भी साथ ले गई।