अबोहर के सिविल अस्पताल में बच्चों लेकर पहुंचे परिजन फिर फरीदकोट रेफर कर किया गया।
पंजाब के मलोट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव तपाखेड़ा में 8 वर्षीय आकाशदीप की उंगली चारा काटने की मशीन में कट गई। घटना आज सुबह की है। बच्चा घर में लगी चारा काटने की मशीन से खेल रहा था। वह मशीन में गन्ना डालकर काटने का प्रयास कर रहा था।
.
इसी दौरान उसकी उंगली मशीन में फंस गई और कट गई। बच्चे की चीख सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। परिजन उसे तत्काल अबोहर के सिविल अस्पताल ले गए। डॉ. शिल्पा ने बताया कि बच्चे की एक उंगली लगभग पूरी तरह अलग हो चुकी है।
उंगली को जोड़ने के लिए प्लास्टिक सर्जन की जरूरत है। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को फरीदकोट रेफर कर दिया गया है।