Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में शिक्षिका 22 दिन रही डिजिटल अरेस्ट: 78 लाख रुपए...

लखनऊ में शिक्षिका 22 दिन रही डिजिटल अरेस्ट: 78 लाख रुपए सात बार में अपने खाते में लिए, FIR – Lucknow News


साइबर थाना पलिस आरोपी के विषय में जानकारी जुटा रही है।

लखनऊ में साइबर ठगों ने एक महिला को सीबीआई अधिकारी बनकर 22 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान महिला की हर गतिविधि को वाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल से निगरानी की। ठगों ने महिला से सात बार में 78.50 लाख रुपए अपने खातों में मंगवा लिए। साइबर थाना पुलिस मुकद

.

मनी लॉन्ड्रिंग का केस बता शुरू की पूछताछ

पुलिस खाता नंबर के आधार पर आरोपियों की डिटेल खंगाल रही है।

इंदिरानगर के लक्ष्मणपुरी विस्तार निवासी प्रमिला मानसिंह ने पुलिस को बताया कि एक मार्च को सुबह दस बजे उनके मोबाइल एक युवक ने वाट्सएप पर वीडियो कॉल की। उसने खुद को सीबीआई अफसर बताया। युवक ने कहा कि आपके नाम पर दिल्ली में बैंक ऑफ बड़ौदा में कई अकाउंट खोले गए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हम दिल्ली जाते ही नहीं है और न ही मैंने कोई खाता खुलवाया है। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि आपके बैंक अकाउंट की जांच की जाएगी, क्योंकि आप पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप है।

खातों का ब्यौरा लेकर पैसे सरकारी खाते में भेजने को कहा पीड़िता का कहना है कि फोन करने वाले युवक ने कहा कि आपके पैसों की पड़ताल हो गई। उसने पूछताछ के नाम पर आधार नंबर और अकाउंट नंबर ले लिए। उसके कुछ देर फोन करके कहा कि आप मनी लॉन्ड्रिंग केस में दोषी पाई गईं हैं। आपके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। अब गिरफ्तार करना होगा।

पूछताछ में मानसिक तौर पर किया गया परेशान पीड़िता का कहना है कि फोन करने वाले ने पूछताछ के नाम पर मानिसक तौर पर परेशान कर दिया। जेल जाने के डर से उसकी हर बात को मानती गई। उसने कहा कि जेल जाने से बचना चाहती हो जांच में सहयोग करिए। जांच के दौरान किसी से बात नहीं करोगी। जिसके चलते 22 दिन तक वह फोन पर संपर्क में रहा और जांच के नाम पर मेरे खातों से चार बार में 78.50 लाख रुपए जमा करा लिए। साथ ही मेरी निगरानी के लिए वीडियो कॉल के साथ वाट्सएप पर मैसेज भेजता रहा। साइबर थाना प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

इन खातों में रकम हुई ट्रांसफर

  • 3 मार्च को एचडीएफसी बैंक खाते से ठग के दिए गए जगदंबा ऑयल मिल के अकाउंट में 21 लाख रुपए
  • 3 मार्च को ही बैंक ऑफ बड़ौदा से उसी खाते में नौ लाख रुपए
  • 5 मार्च को एचडीएफसी से मोक्षा ट्रेडिंग कंपनी के अकाउंट में पांच लाख रुपए
  • 5 मार्च को ही संजय के खाते में 12 लाख रुपए
  • 11 मार्च को मंगाराम के बैंक खाते में चार लाख
  • 11 मार्च को ही सिद्धेश के अकाउंट में 2.50 लाख रुपए
  • 20 मार्च को अनिकेत सिंह के अकाउंट में 25 लाख रुपए



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version