रोहतक के महम में थाना प्रभारी के खिलाफ किसानों ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। सैमाण गांव के किसानों ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी रोहतक और डीएसपी महम को शिकायत सौंपी है। किसान सुनील कुमार के अनुसार, बुधवार को वे गेहूं की फसल में आग लगने की शिकायत
.
एसएचओ सत्यपाल ने उनकी बात सुनने से मना कर दिया। किसानों ने जब बताया कि वे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मिलकर आए हैं, तो एसएचओ और ज्यादा नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि वह किसी सांसद, मंत्री या मुख्यमंत्री को नहीं मानते। आरोप है कि एसएचओ ने किसानों को मारने के लिए दौड़ाया। उन्होंने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया।
एसएचओ ने कथित तौर पर किसानों को वहां से भागने को कहा और कमीज उतरवाने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता महंत सतीश दास किसानों को लेकर सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मिले।किसानों ने सरकार से एसएचओ सत्यवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा व्यवहार न हो।
रोहतक SP को भेजी गई शिकायत।