महराजगंज4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महराजगंज में 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख।
महराजगंज के परतावल विकास खंड में स्थित तरकुलवा भटगावा-सिरसिया मलमालिया सिवान में शुक्रवार शाम को एक बड़ी दुर्घटना हुई। शाम चार बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
इससे दो दर्जन से अधिक किसानों की लगभग 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की खबर से आस-पास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। सिरसिया मलमालिया, तरकुलवा, पिपरिया और कोटवा गांव के युवाओं ने तत्काल मदद के लिए आगे आए।
फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की संयुक्त कोशिशों से आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में नूर मोहम्मद, इरफान, इमरान, राजकिशोर, काशीनाथ, मामून, श्रीकांत, दिनेश, शमीम, रामवेलास, फसाहत, मुन्ना, अख्तर और अबरार समेत कई किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई।