Homeउत्तर प्रदेशमेरठ DIG ने चलाई तबादला एक्सप्रेस: रेंज के कई दरोगाओं को दूसरे...

मेरठ DIG ने चलाई तबादला एक्सप्रेस: रेंज के कई दरोगाओं को दूसरे जनपद भेजा – Meerut News


मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी का एक्शन

मेरठ डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने एकाएक तबादला एक्सप्रेस चला दी है। रेंज में एक जनपद में छह साल से जमे 115 दरोगाओं को दूसरे जनपदों में भेज दिया है। मेरठ से सबसे ज्यादा 54 उपनिरीक्षक जिनको छह साल हो चुके हैं। उनको यहां से दूसरे जनपदों के लिए चलता किय

.

मेरठ डीआईजी ने किए तबादले

इसी प्रकार बुलंदशहर से 35 उपनिरीक्षकों को दूसरे जनपद में भेजा गया है। इनको मेरठ, बागपत व हापुड़ भेजा गया है। बागपत से पांच उपनिरीक्षक मेरठ भेजे गए हैं, जबकि हापुड़ से 21 उपनिरीक्षकों का तबादला मेरठ, बागपत व बुलंदशहर किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version