Homeछत्तीसगढमहाकुंभ में प्रयागराज गया परिवार, घर में लाखों की चोरी: ​​​​​​​व्ययवसायी...

महाकुंभ में प्रयागराज गया परिवार, घर में लाखों की चोरी: ​​​​​​​व्ययवसायी के सूने मकान से नगदी एवं सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस – Ambikapur (Surguja) News



सरगुजा जिले के लखनपुर में नेशनल हाइवे के किनारे व्यवसायी के सूने आवास का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 3.50 लाख रुपये नगद एवं सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। व्यवसायी का परिवार रात करीब 9 बजे प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए निकला था। सुबह रिश्तेदारों

.

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 में सुमन पेट्रोलियम के पास निवासरत व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल का परिवार कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने शनिवार रात करीब 9 बजे लखनपुर से रवाना हुआ। घर में ताला लगा हुआ था। रविवार सुबह सुरेंद्र अग्रवाल को घर का ताला टूटे होने की सूचना मिली। रिश्तेदारों ने घर की जांच की तो घर के आलमारी का ताला टूटा हुआ था एवं घर की आलमारी में रखे नगदी और सोने चांदी के जेवरात गायब थे।

डॉग स्क्वायड की मदद, CCTV फूटेज खंगाल रही पुलिस घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा सुरेंद्र अग्रवाल के घर के आसपास लगे सीसी कैमरों के फूटेज की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड को भी पुलिस ने मौके पर बुलाया। डॉग स्क्वायड की टीम को जांच में कोई बड़ी लीड नहीं मिली है।

व्यवसायी के अनुसार घर की आलमारी में करीब 3.50 लाख रुपए नगद सहित 12 तोले से अधिक सोने के जेवर, चांदी के जेवर रखे हुए थे। कुल चोरी 12 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। CCTV फूटेज में क्या मिला है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

सुुरेंद्र अग्रवाल गल्ले का कारोबार करते हैं। घर के महिलाओं के जेवरों की चोरी हुई है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। व्यवसायी परिवार के लौटने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि घटना में किन वस्तुओं एवं जेवरातों की चोरी हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version