Homeहरियाणाअंबाला में बिजली निगम टीम पर लाठी-डंडों से हमला: जेई को...

अंबाला में बिजली निगम टीम पर लाठी-डंडों से हमला: जेई को छत से धक्का देकर गिराया, दो कर्मचारी घायल, 5 पर केस दर्ज – Ambala News


अस्पताल में भर्ती बीजली विभाग के जेई सुनील की फाइल फोटो।

हरियाणा में अंबाला के नारायणगढ़ कंजाला के फिरोजपुर काठ में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर परिवार के लोगों ने अचानक हमला कर दिया। लाठी, कुल्हाड़ी और डंडों से लैस लोगों ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

.

हमले में जेई-1 सुनील को छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया, जबकि एरिया इंचार्ज रवि को बचाने गए कर्मचारियों पर भी हमला किया गया। हमलें में दो कर्मचारी घायल हुए है। मामले की शिकायत पुलिस को की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिजली चोरी पकड़ने पहुंचे थे अफसर, अचानक कर दिया हमला

बिजली निगम को फिरोजपुर काठ इलाके में बिजली चोरी की सूचना मिली थी। इस पर एसडीओ दलीप सिंह ने 8 फरवरी को एक टीम तैयार की, जिसमें जेई सुनील कुमार, एरिया इंचार्ज रवि, पुष्प शर्मा, एएलएम दीपक, ड्राइवर चनप्रीत समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे। टीम बोलेरो गाड़ी में मौके पर पहुंची और जैसे ही वे चोरी की जांच के लिए मकान की छत पर चढ़ने लगे, परिवार के लोग भड़क गए और हमला कर दिया।

ऐरिया इंचार्ज रवि के हाथ पर लगी चोटें।

डंडों से पीटा, दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया

​​​​​​​परिवार के लोगों ने बिजली निगम की टीम को घेर लिया और डंडों व कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। जेई सुनील को छत से धक्का दे दिया गया, जिससे वह नीचे गिरकर घायल हो गए। एरिया इंचार्ज रवि ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी पकड़कर बुरी तरह पीटा गया। हालात इतने बिगड़ गए कि टीम के बाकी सदस्य किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे।

बचते-बचाते कर्मचारियों ने बनाई वीडियो, चेहरे नहीं दिखे साफ

​​​​​​​भागते हुए कर्मचारियों ने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की, जो अब सामने आई है। हालांकि, इस फुटेज में हमलावरों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे। लेकिन हमले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने 5 लोगों पर किया केस दर्ज, जांच जारी

​​​​​​​घटना के बाद घायल कर्मचारियों को एंबुलेंस से नारायणगढ़ नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं बिजली निगम के एसडीओ दलीप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने लियाकत अली, यासीन, शुकरदीन, मुस्तकीम और नेकी मोहम्मद के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version