छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर से संबद्ध कालेजों के सेमेस्टर परीक्षा में केंद्र ज्यादा दूर नहीं बनाए जाएंगे। छात्रों के समय की बचत को देखते हुए विश्वविद्यालय ने ये फैसला लिया है। महाविद्यालय से कम से कम 3 किलोमीटर और ज्यादा से ज
.
संभावित केंद्रों की सूची तैयार की जा रही
इसके लिए विश्वविद्यालय ने संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है। जल्द ही केंद्रों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्र सूची से बाहर हुए महाविद्यालयों को सूची में वापस लेने के लिए सशर्त प्रस्ताव भी दिया है।
जो इन शर्तों को मानेगा उसी को सूची में वापस लिया जाएगा। यदि फिर से कोई केंद्र लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
केंद्र दूर बनाए जाने की मिली थी शिकायत
विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षा में पिछले सेमेस्टर के कई महाविद्यालय से शिकायत आई की परीक्षा केंद्र को काफी दूर बना दिया गया है। इससे छात्र-छात्राओं का समय काफी बरबाद हो रहा है।
कई महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के लिए 20 से 30 किमी तक दूर तय करनी पड़ी थी। विद्यार्थियों और महाविद्यालयों की शिकायतों को देखते हुए इस साल नई परीक्षा केंद्र की सूची बनाई जा रही है।
सूची से बाहर महाविद्यालय में भी बनेंगे केंद्र
परीक्षा में समिति की बैठक में नई सूची बनाए जाने पर विचार किया गया है। इसमें उन परीक्षा केंद्रों के बारे में पुनर्विचार का फैसला किया गया है, जिन्हें विभिन्न अनियमितताओं के चलते केंद्र सूची से बाहर किया जा चुका था।
समिति ने ऐसे परीक्षा केंद्रों को दोबारा परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल करने के लिए कई शर्तें निर्धारित की हैं, जैसे कि सीसी टीवी कैमरे की निगरानी, परीक्षा केंद्र पर दूसरे कालेज के शिक्षकों की तैनाती और आर्थिक दंड की शर्त भी शामिल है।
78 महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र सूची से बाहर
उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा कि पिछले सेमेस्टर में 78 महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र सूची से बाहर कर दिया गया था। ऐसे महाविद्यालय अगर सूची में दोबारा शामिल हो जाते हैं तो परीक्षार्थियों को अपने घर के निकट ही परीक्षा देने का मौका मिल सकेगा।