समिति की बैठक में महेंद्र कुशवाहा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
रायसेन किले की पहाड़ी पर स्थित सोमेश्वर धाम में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। बुधवार को श्री सोमेश्वर धाम समिति की बैठक में महेंद्र कुशवाहा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना। इस दौरान महाशिवरात्रि की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
.
26 फरवरी को पाटनदेव स्थित हनुमान मंदिर से शिव बारात निकलेगी। बारात सोमेश्वर धाम स्थित शिव मंदिर तक जाएगी। किले की पहाड़ी पर स्थित ये मंदिर साल में सिर्फ महाशिवरात्रि के दिन खुलता है।
जिला प्रशासन की देखरेख में मंदिर के द्वार सुबह 6 बजे से 12 घंटे के लिए खुलेंगे। इस दौरान श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना और अभिषेक करेंगे। बैठक में पूर्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बबलू ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने का संकल्प लिया।
किले की पहाड़ी पर स्थित ये मंदिर साल में सिर्फ महाशिवरात्रि के दिन खुलता है।