महासमुंद जिले में पटवारी पर रिश्वत लेने का मामला
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पटवारी पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। पिथौरा ब्लॉक के 50 से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर शिकायत की है।
.
पंड्रीपानी के पटवारी विजय प्रभाकर पर खसरा और बी-वन देने के एवज में 500 रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को एक वीडियो सौंपा है। इस वीडियो में पटवारी के हाथ में 500 रुपए का नोट साफ दिखाई दे रहा है।
पेंड्रावन के पटवारी विनय पटेल रिश्वत के वीडियो को डिलीट करने का दबाव बना रहे थे। ग्रामीण मोती राम साव और राजेश साहू के अनुसार, पटवारी ने 28 अप्रैल को पांच लोगों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। बतादें कि पटवारी पटवारी संघ का अध्यक्ष भी है।
झूठे केस में फंसाने का आरोप
एफआईआर में बंधक बनाने, मारपीट करने, मोबाइल तोड़ने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी अपने क्षेत्र में नियमित नहीं आते और राजस्व के मामलों को समय पर नहीं निपटाते।
कलेक्टर विनय कुमार लहंगे ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। वीडियो को एसडीएम को भेजा जाएगा और शिकायत की जांच की जाएगी।