Homeछत्तीसगढएसईसीएल बिलासपुर में खनिक दिवस समारोह: श्रमवीरों को किया सम्मानित, रायगढ़...

एसईसीएल बिलासपुर में खनिक दिवस समारोह: श्रमवीरों को किया सम्मानित, रायगढ़ एरिया को मिला बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड – Bilaspur (Chhattisgarh) News


बिलासपुर के एसईसीएल मुख्यालय में खनिक दिवस का आयोजन

बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय में गुरुवार को खनिक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

.

समारोह की शुरुआत कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत से हुई। शहीद श्रमवीरों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी संचालन एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक एचआर बिरंची दास, निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्य अतिथि हरीश दुहन ने कहा कि श्रमिकों की मेहनत और लगन की वजह से एसईसीएल को कोयला उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। उन्होंने टीम भावना से काम करने और चुनौतियों का मिलकर समाधान निकालने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में बेस्ट एरिया परफॉर्मेंस के लिए पुरस्कार दिए गए। ग्रुप-ए में रायगढ़ एरिया प्रथम, गेवरा एरिया द्वितीय और दीपका एरिया तृतीय स्थान पर रहा। ग्रुप-बी में भटगांव एरिया ने प्रथम, जमुना कोतमा एरिया ने द्वितीय और सोहागपुर एरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-सी में जोहिला एरिया प्रथम, बैकुंठपुर एरिया द्वितीय और बिश्रामपुर एरिया तृतीय स्थान पर रहा।

ओपनकास्ट खदानों के बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में खदानों को सम्मानित किया गया। ग्रुप ए में प्रथम स्थान पर जगन्नाथपुर ओपनकास्ट खदान रही, जबकि द्वितीय स्थान पर छाल ओसी और तृतीय स्थान पर मानिकपुर ओसी को चुना गया। ग्रुप बी में आमाडांड ओसी को प्रथम, अमलाई ओसी को द्वितीय और जामपाली ओसी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं ग्रुप सी में राजनगर ओसी ने प्रथम, कंचन ओसी ने द्वितीय और रामपुर बटुरा ओसी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

अंडरग्राउंड खदानों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर समूहों में श्रेणियां बनाई गईं। ग्रुप ए में रानीअटारी यूजी को प्रथम, विजय वेस्ट यूजी को द्वितीय और गायत्री यूजी को तृतीय स्थान मिला। ग्रुप बी में भटगांव यूजी ने प्रथम स्थान पाया, जबकि पाण्डवपारा यूजी द्वितीय और कुरासिया यूजी तृतीय स्थान पर रही। ग्रुप सी में बिजारी यूजी ने पहला, जमुना 9/10 यूजी ने दूसरा और राजेंद्र यूजी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों को ‘श्रमवीर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेस्ट एसडीएल ऑपरेटर श्रेणी में रामकृपाल (पिपरिया) को प्रथम, रामेश्वर (कटकोना 1/2, बैकुंठपुर) को द्वितीय और ढोला (भटगांव यूजी) को तृतीय पुरस्कार मिला। बेस्ट ऑपरेटर में छत्रपाल सिंह (झिलमिली, बैकुंठपुर) को प्रथम, परमेश्वर प्रसाद (झिरिया यूजी, हसदेव) को द्वितीय और रजनाथ (कुरासिया यूजी, चिरमिरी) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बेस्ट ड्रिलर में विद्याशंकर (कटकोना 1/2, बैकुंठपुर) को प्रथम, उमा शंकर (दामिनी यूजी, सोहागपुर) को द्वितीय और मुनेश (झिलमिली, बैकुंठपुर) को तृतीय पुरस्कार मिला।

बेस्ट यूडीएम ऑपरेटर के रूप में श्रवण कुमार (झिलमिली यूजी, बैकुंठपुर) को प्रथम, पुरुषोत्तम दास पटेल (पाली जोहिला) को द्वितीय और बबला परिदा (कुरासिया यूजी, चिरमिरी) को तृतीय स्थान मिला। वहीं, बेस्ट अंडरग्राउंड वर्कर श्रेणी में लक्ष्मी प्रसाद (पाण्डवपारा यूजी, बैकुंठपुर) को प्रथम, बेशाहू (भटगांव यूजी) को द्वितीय और मेवालाल यादव (हल्दिबारी यूजी, हसदेव) को तृतीय स्थान मिला।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version