Homeझारखंडमहिला डांसर की 60 हजार रुपए सुपारी देकर कराई हत्या: प्रेमी...

महिला डांसर की 60 हजार रुपए सुपारी देकर कराई हत्या: प्रेमी ने विवाद की वजह से बनाई हत्या की योजना, बिहार से आए थे शूटर – Palamu News


पलामू के हुसैनाबाद में पूजा की हत्या दिनदहाड़े बिहार के शूटरों ने की थी।

पलामू में महिला डांसर पूजा कुमारी की हत्या उसके प्रेमी संदीप सिंह ने 60 हजार रुपए सुपारी देकर कराया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल संदीप सिंह समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप से पूजा का अक्सर विवाद होता था। इस वजह से उसने उसकी हत्या की योज

.

हुसैनाबाद थानाक्षेत्र के हरिहर चौक स्थित जय बजरंग मिष्ठान के सामने पूजा उर्फ सावित्री को रविवार को गोली मार दी गई थी। पूजा की मौत की चश्मदीद उसकी दस साल की बेटी है। इस वारदात में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि प्रेमी संदीप के साथ पूजा का अक्सर विवाद होता था।

औरंगाबाद से आया था गोली मारने

गिरफ्तार अपराधियों में पूजा का प्रेमी छतरपुर के करमा चरांई का संदीप सिंह (30), रवि विश्वकर्मा (21), बिहार के औरंगाबाद अंतर्गत बारूण के टेंगरा निवासी पप्पू शर्मा (40) और बारूण के हबसपुर का शुभम सिंह (19) शमिल हैं।

पति से अलग हो गई थी पूजा

एसपी रीष्मा रमेशन ने मंगलवार को बताया कि पूजा का संदीप सिंह के साथ प्रेम संबंध था। दोनों शादीशुदा थे मगर पूजा अपने पति से अलग हो चुकी थी। संदीप के साथ पूजा का अक्सर विवाद होता था। इसके बाद संदीप ने पूजा को मारने का प्लान बनाया।

संदीप ने बारुण में रहने वाले रिश्तेदार शुभम से पूजा का मर्डर कराने के लिए संपर्क किया। शुभम ने संदीप को पप्पू शर्मा से मिलवाया और 60 हजार रुपए में पूजा की हत्या की सेटिंग की गई।

पलामू में महिला डांसर पूजा कुमारी की हत्या रविवार को गोली मारकर की गई थी। (फाइल)

शूटर को संदीप के दोस्त ने पूजा की पहचान कराई थी

प्रेमी ने शूटर को पूरा पैसा पेमेंट कर दिया। प्लान के मुताबिक शूटर रविवार को हुसैनाबाद आया। प्रेमी के दोस्त रवि के साथ बाइक से वह पूजा के घर के पास गया। रवि ने पूजा की पहचान कराई और होटल के पास शूटर पप्पू ने पूजा को नजदीक से गोली मार दी।

बिहार में इंट्री से कुछ किलोमीटर पहले पकड़े गए अपराधी

एसपी ने बताया कि अपराधी गोली मारने के बाद बिहार भागने की तैयारी में थे। रास्ते में पड़ने वाले सभी थाना ने घेराबंदी की और बिहार में इंट्री से कुछ किलोमीटर पहले हरिहरगंज में अपराधी पकड़ लिए गए।

अपराधियों की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, बाइक, टाटा पंच कार, खोखा, सुपारी के दिए गए रुपए में से 10 हजार, एक आईफोन, दो एण्ड्रायड मोबाइल फोन और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version