Homeझारखंडधनबाद: सांसद ढुल्लु महतो ने बीसीसीएल दीक्षा मंडल के दो दिवसीय आनंद...

धनबाद: सांसद ढुल्लु महतो ने बीसीसीएल दीक्षा मंडल के दो दिवसीय आनंद मेला का उद्घाटन किया

धनबाद, 24 दिसंबर 2024: बीसीसीएल दीक्षा मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का शुभारंभ मंगलवार को सांसद ढुल्लु महतो ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने दीक्षा मंडल की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अद्वितीय पहल है। उन्होंने बताया कि दीक्षा मंडल विगत कई वर्षों से इस मेले का आयोजन कर रहा है, और पिछले तीन वर्षों में इसकी भव्यता में और वृद्धि हुई है।सांसद ढुल्लु महतो ने कहा, “महिला सशक्तिकरण पर केंद्र सरकार विशेष ध्यान दे रही है, और मैं संसद में बीसीसीएल की महिला समिति ‘दीक्षा मंडल’ के प्रयासों को प्रस्तुत करूंगा।”

मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

उद्घाटन समारोह के दौरान दीक्षा मंडल की ओर से तीन मेधावी छात्र-छात्राओं—फिजा फातिमा, शालिनी कुमारी और रवि रंजन पांडेय—को टैब भेंट कर शिक्षा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। आनंद मेला में बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से 15 महिला समितियों ने हिस्सा लिया और कुल 80 स्टॉल लगाए। इनमें हाथ से बने उत्पाद, खानपान, सांस्कृतिक परिधान, और वस्त्रों के स्टॉल प्रमुख आकर्षण रहे। पंजाबी ढाबा और राजस्थानी थीम वाले ढाबे ने विशेष रूप से दर्शकों का ध्यान खींचा। इस आयोजन से प्राप्त धनराशि को स्वास्थ्य, शिक्षा, और जरूरतमंदों की सहायता के लिए उपयोग किया जाएगा।

कार्यक्रम में सांसद ढुल्लु महतो की पत्नी सावित्री देवी, बीसीसीएल के सीएमडी, उनकी पत्नी और दीक्षा मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, डायरेक्टर (पर्सनल) एम.के. रमैया और उनकी पत्नी, साथ ही दीक्षा मंडल की सभी महिला सदस्य मौजूद रहीं। समारोह के दौरान अतिथियों ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिला समितियों के प्रयासों की सराहना की।

सार्वजनिक सेवा की ओर एक सकारात्मक पहल

दीक्षा मंडल का यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version