हरियाणा के महेंद्रगढ़ के सतनाली सदर थाना के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता शादी के डेढ़ महीने बाद घर पर बिना बताए कहीं चली गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी।
.
12 सितम्बर को हुई थी शादी
सतनाली सदर थाना निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह जमीदार का काम करता है। उसकी शादी 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश के एक गांव में हुई थी। उसकी पत्नी की उम्र 20 वर्ष है। उसकी पत्नी 23 अक्टूबर को बिना बताए घर से कहीं चली गई। हमने घर में समान चेक किया, तब हमें पता चला कि घर में रखे हुए जेवरात नहीं मिले।
रिश्तेदारी में भी नहीं लगा सुराग
हमने अपने तौर पर इधर-उधर रिश्तेदारी में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उसकी पत्नी की गुम होने की शिकायत दर्ज की जाए और उसकी तलाश करवाई जाए। गहनों के बारे में पूछताछ की जाए।