Homeहरियाणामां के बाद जली बेटे की चिता: मां की मौत की...

मां के बाद जली बेटे की चिता: मां की मौत की सूचना मिलने पर घर आ रहा था, रास्ते में एक्सीडेंट, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी – Gohana News


मां प्रितो देवी और बेटा शिवा। दो घंटे के अंतराल में मां-बेटे की चिता जली।

सोनीपत में जीटी रोड पर मुरथल फ्लाईओवर के पास एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान गांव सदरपुर, करनाल निवासी शिवा के रूप में हुई है। वह दोस्त के साथ उसकी साली के घर गया था। इस बीच अपनी बीमार मां की मौत की सूचना मिली तो बाइक उठाकर

.

मां की मौत के कुछ घंटे बाद बेटे की हादसे में मौत हाे गई। वह कैंसर से पीड़ित थी। गांव में मां की चिता के 2 घंटे बाद बेटे की भी चिता जली तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। हालांकि भाई ने शिवा की हत्या की आशंका जताई है। हनीफ, जिसके साथ शिवा गया था, कि पहले रंजिश रही है। हालांकि पुलिस ने अभी एक्सीडेंट में मौत का ही केस दर्ज किया है। छानबीन जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई होगी।

जानकारी के अनुसार, करनाल के गांव सदरपुर का रहने वाला शिवा बीते दिन अपने दोस्त गांव के ही हनीफ के साथ दोपहर करीब 2 बजे अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल पर हनीफ की साली के घर उत्तर प्रदेश के लोहारा सराय गांव गया था। शाम करीब 8 बजे परिवार को सूचना मिली कि मुरथल के पास शिवा का एक्सीडेंट हो गया है और उसे सरकारी अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया गया है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव मोर्चरी में रखा था।

सोनू का कहना है कि उसके भाई की मौत एक्सीडेंट में नहीं हुई, बल्कि उसकी साजिश रच कर हत्या की गई है।

कैंसर से हुई मां की मौत

सदरपुर के सोनू ने बताया कि शिवा उसका छोटा भाई था। उनकी मां प्रीतो देवी कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थी। कल बीमारी के चलते मां की मौत हो गई। इस दौरान शिवा अपने दोस्त हनीफ की साली के घर था। उसको जैसे की मां की मौत की सूचना मिली तो वह हनीफ को वही छोड़ कर अपनी बाइक से लोहारा सराय से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में सोनीपत में मुरथल फ्लाई ओवर के पास अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।

तीन भाई-बहन थे

सोनू ने बताया कि वे तीन भाई-बहन हैं। तीनों की ही शादी हो चुकी है। मां की मौत से परिवार सदमे में था। मां के अंतिम संस्कार के लिए शिवा का इंतजार हो रहा था। इस बीच उनको भाई शिवा के एक्सीडेंट की खबर मिली। जब वह परिवार के साथ सोनीपत अस्पताल पहुंचा, तो पता चला कि उनकी मां की बीमारी की खबर सुनकर शिवा साथी हनीफ को लोहारा सराय में छोड़कर अकेले घर लौट रहा था।

पानीपत की फैक्ट्री में करता था काम

शिवा का भाई सोनू पानीपत की कंबल फैक्ट्री में ठेकेदारी करता है। शिवा भी उसके साथ ही काम कर रहा था। शिवा की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी अभी मां नहीं बनी थी। उसने बताया कि कुछ समय पहले तक हनीफ और उसका भाई सलीम उनसे दोस्ती बढ़ा रहे थे। हनीफ की शिवा को अपनी साली के घर जाने की कह कर ले गया था।

सोनू पानीपत की एक कंबल फैक्ट्री में लेबर ठेकेदार है। उसका भाई शिवा भी उसके पास ही काम करता था।

मां की चिता के 2 घंटे बाद जली बेटे की चिता

सोनू ने बताया कि मां प्रितो देवी की मौत हो गई थी। इसक सूचना परिवार ने शिवा को देकर जल्द आने को कहा था। उसके आने के बाद ही मां का अंतिम संस्कार किया जाना था। उनको शिवा के एक्सीडेंट की सूचना मिली। इसके बाद मां का अंतिम संस्कार किया गया। इसके दो घंटे बाद गांव के ही श्मशान घाट पर शिवा की चिता जली। मां-बेटे की एक साथ मौत से परिवार तो सदमे में है कि साथ ही ग्रामीण भी शोकाकुल हैं। एक साथ दो मौतों से कई घरों में चूल्हे नहीं जले।

हत्या की आशंका, भाई ने उठाए कई सवाल

गांव सदरपुर, करनाल निवासी सोनू ने अपने भाई शिवा के मर्डर का शक जताया है। उसने बताया कि हनीफ और सलीम उसके साथ फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों से उसका दिहाड़ी को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद ये उनसे रंजिश रखने लगे। अब कुछ दिन पहले ही दोनों से उनके साथ दोस्ती बढ़ानी शुरू की थी। शिवा की मौत की पहली रात ये उनके घर के पास मंडरा रहे थे। अगले दिन शिवा को साली के घर जाने का बहाना कर ले गए।

सोनू ने कहा कि हादसे में बाइक को कुछ खरोंच आयी, लेकिन जिस तरह हादसा हुआ, वो पूरी क्षतिग्रस्त हो जानी थी। फिर सलीम से ही उनको भाई के एक्सीडेंट की सूचना मिली। हनीफ ने बताया कि हादसा शाम को 5:05 बजे हुआ, जबकि पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट 7:50 बजे हुआ है। कुछ और बाते हैं, जिससे परिवार को लगता है कि शिवा की हत्या की गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी मुरथल के पास बाइक एक्सीडेंट में युवक की मौत हुई है।

एक्सीडेंट का केस दर्ज

मुरथल थाना के ASI सुशील के अनुसार, शाम को थाने में टेलीफोन के जरिए सूचना मिली कि मुरथल फ्लाईओवर से पहले एक्सीडेंट हुआ है। वे टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। घटनास्थल पर कोई घायल नहीं मिला, केवल दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल खड़ी मिली। बाद में सरकारी अस्पताल सोनीपत से एक अज्ञात व्यक्ति के ब्रॉड डेड का रुक्का प्राप्त हुआ।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को थाने के अहाते में खड़ी करवाने के बाद सरकारी अस्पताल का दौरा किया। वहां सोनू और परिवार के अन्य सदस्यों ने शव की पहचान शिवा के रूप में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 281, 106 BNS में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version