Homeहरियाणासिरसा में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी: कार से 13...

सिरसा में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी: कार से 13 पेटी देसी शराब बरामद, नाकाबंदी में तस्कर गिरफ्तार – rania News



पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मयंक गुप्ता।

सिरसा जिला पुलिस ने बड़ागुढा क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक स्विफ्ट कार से 13 पेटी देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े ग

.

कार मोड़कर भागने की कोशिश

सीआईए सिरसा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि बड़ागुढा के गुरमीत सिंह अवैध शराब का कारोबार करता है। सूचना पर पुलिस ने वीरुवाला रोड स्थित सरकारी अस्पताल बड़ागुढा के पास नाकाबंदी की। जांच के दौरान एक स्विफ्ट कार आती दिखी। ड्राइवर ने पुलिस को देखकर कार मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने कार को रोका और तलाशी ली।

आबकारी अधिनियम के तहत केस

कार से 156 बोतल देसी शराब बरामद हुई। आरोपी न तो शराब का लाइसेंस दिखा सका और न ही कार के कागजात मिले। पुलिस ने आरोपी गुरमीत सिंह पुत्र जगराज सिंह बड़ागुढा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version