Homeछत्तीसगढमां ने बड़े बेटे को मारकर घर में दफना दिया: सक्ती...

मां ने बड़े बेटे को मारकर घर में दफना दिया: सक्ती में 8 महीने बाद दूर के रिश्तेदार ने किया खुलासा; शव निकालने पहुंची पुलिस – sakti (janjgir champa) News


सक्ती जिले में एक मां ने बड़े बेटे को मारकर घर में दफना दिया।

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक मां ने अपने बड़े बेटे को मार डाला। सरिता भारती ने मंझले बेटे और दूसरे पति के साथ मिलकर संदीप भारती की हत्या की। इसके बाद शव को घर में ही दफना दिया। 8 महीने बाद मामले का खुलासा हुआ है। जिसके बाद अब शव को बाहर निकाला जाएग

.

मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है। दूर के रिश्तेदार ग्राम चारपारा के अरविंद भारती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। एसडीएम की अनुमति के बाद शव को निकालने की कार्रवाई की जाएगी।

शव दफन की शिकायत के बाद उसे निकालने की कार्रवाई की जा रही है

ग्राम पंचायत चारपारा में मां ने बेटे की हत्या कर दी

दूर के रिश्तेदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई

शिकायत में अरविंद भारती ने बताया कि सरिता भारती ने अपने मंझले बेटे करन भारती और वर्तमान पति रंजीत भारती के साथ मिलकर बड़े बेटे संदीप भारती की हत्या की।

मौके पर पहुंची टीम जांच में जुटी

मामले की सूचना मिलते ही सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद है। मालखरौदा थाना प्रभारी सतरूपा तारम ने मामले की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है। उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version