शिमला में फर्जी सीआईडी ऑफिसर बनकर एक बुजुर्ग के साथ ठगी का मामला सामने आया है। रोहड़ू के पीड़ित व्यक्ति 63 वर्षीय हरिलाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी निपुण कोटखाई का रहने वाला बताया जा रहा है।
.
हरिलाल ने पुलिस को बताया कि वह 10 अप्रैल को अपनी बीमार पत्नी का इलाज करवाने आईजीएमसी शिमला आए। डॉक्टरों ने बीमार पत्नी को अस्पताल में दाखिल कर दिया। इसके बाद वह 11 अप्रैल को लक्कड़ बाजार से कंबल खरीदने चले गए।
पहले गाड़ी में लिफ्ट दी, फिर पैसे छीने
लक्कड़ बाजार आते वक्त एक व्यक्ति ने उन्हें लिफ्ट दी। आरोपी ने उन्हें गाड़ी में बिठाया और खुद को सीआईडी में बताकर हरि लाल से पैसों की मांग की। इस दौरान आरोपी ने हरि लाल से जबरन 29 हजार रुपए छीन लिए और चलती कार से धक्का देकर बाहर फेंककर आरोपी मौके से फरार हो गया।
इसके बाद हरिलाल पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।