Homeउत्तर प्रदेशमातहतों पर नियंत्रण न रख पाना कदाचार नहीं-हाईकोर्ट: रिटायर्ड जेल सुपरिटेंडेंट...

मातहतों पर नियंत्रण न रख पाना कदाचार नहीं-हाईकोर्ट: रिटायर्ड जेल सुपरिटेंडेंट की पेंशन से 10 प्रतिशत कटौती का आदेश रद्द – Prayagraj (Allahabad) News



इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण न रख पाना कदाचार की श्रेणी का अपराध नहीं है। कोर्ट ने कहा कि कदाचार, लापरवाही से भिन्न मामला है। इसलिए ऐसे मामले में सिविल सर्विस रेगुलेशन की धारा 351 (ए) के तहत कार्रवाई नहीं की जा सकती है। क

.

याची पर इटावा जेल का सुपरिटेंडेंट रहते हुए दो दोष सिद्ध बंदियों के जेल से भाग जाने के मामले में विभागीय जांच गठित की गई। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि याची का अपने मातहतों पर कोई नियंत्रण नहीं था जिसकी वजह से सुरक्षा में चूक हुई और बंदी भागने में सफल रहे। उसे सिविल सर्विस रेगुलेशन की धारा 351ए के तहत पेंशन से 10 प्रतिशत की कटौती 3 वर्ष तक करने का दंड दिया गया । जबकि यांची उस समय रिटायर हो चुका था।

कोर्ट का कहना था कि सिविल सर्विस रेगुलेशन की धारा 351 ए के तहत पेंशन सिर्फ गंभीर कदाचरण या राज्य सरकार को वित्तीय क्षति पहुंचने की स्थिति में ही रोकी जा सकती है। इसमें मातहतों पर नियंत्रण न कर पाना शामिल नहीं है। कोर्ट ने कहा कि यह स्पष्ट है की जेल की सुरक्षा में मुख्य भूमिका अन्य मातहत अधिकारियों की थी। सुपरिटेंडेंट का काम सिर्फ उनका निरीक्षण करना था। कोर्ट ने कहा जेल मैन्युअल के अनुसार सुरक्षा के लिए जेलर और डिप्टी जेलर अधिक जिम्मेदार है । जबकि उनको सिर्फ लघु दंड से दंडित किया गया। कोर्ट ने कहा कि इस बात से भी कोई इनकार नहीं है की जेल के सीसीटीवी कैमरे ठीक से काम नहीं कर रहे थे और जेल में सुरक्षा कर्मियों की कमी थी । याची ने सुपरिंटेंडेंट रहते हुए इसे लेकर के कई पत्र भी लिखे थे । मगर कोई कार्यवाही नहीं की गई इसलिए उसे किसी कदाचार या लापरवाही का दोषी नहीं करार दिया जा सकता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version