Homeउत्तर प्रदेशLU में मारपीट के आरोपी 8 स्टूडेंट्स सस्पेंड: 9 अप्रैल को...

LU में मारपीट के आरोपी 8 स्टूडेंट्स सस्पेंड: 9 अप्रैल को कैंपस में हुए बवाल में थे शामिल, नोटिस जारी – Lucknow News



9 अप्रैल को मारपीट के मामले में लखनऊ विश्वविद्यालय के 8 स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया गया हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र पर जानलेवा हमला करने के आरोपी 8 छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया। इन्हें नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा गया है। ऐसा न करने पर छात्रों को विश्वविद्यालय से निकाल दिया जाएगा।

.

विश्वविद्यालय में 9 अप्रैल को मुख्य परिसर स्थित गेट नंबर एक के पास मैत्री भवन के सामने एक छात्र पर आठ छात्रों ने डंडे, ईंट, बेल्ट से हमला कर दिया था। इसके साथ ही रजिस्ट्रार ने इनसे तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। जवाब न देने पर विवि से निष्कासित कर दिया जाएगा।

इन पर हुआ एक्शन

मामले में बीकॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष के छात्र आयुष पाठक, बीकॉम ऑनर्स तृतीय वर्ष के छात्र रितिक राय, बीए द्वितीय वर्ष के छात्र विनय सिंह, बीए प्रथम वर्ष के छात्र मार्तंड विक्रम सिंह, बीए द्वितीय वर्ष के छात्र विक्रांत सिंह, बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उदित नारायण, एमए प्रथम वर्ष के छात्र यशराज सिंह, एमए भूगोल प्रथम वर्ष के छात्र अग्निवेश दुबे को निलंबित कर दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version