Homeमध्य प्रदेशमाध्यमिक शालाओं में शिक्षक करेंगे टैबलेट से काम: सिवनी के 645...

माध्यमिक शालाओं में शिक्षक करेंगे टैबलेट से काम: सिवनी के 645 शिक्षकों में से 476 ने टैबलेट लेने के लिए दी सहमति – Seoni News



प्राथमिक शिक्षकों के बाद अब माध्यमिक शिक्षकों को भी टैबलेट दिए जा रहे हैं।

जिले के प्राथमिक शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बाद अब माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी टैबलेट दिए जा रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को टैबलेट लेने के लिए 10 हजार रुपये तक की राशि दी गई थी, जबकि माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं क

.

डिजीलेप ऐप का इस्तेमाल कर शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे

जिला शिक्षा केंद्र के जिला समंवयक महेश बघेल ने बताया कि इन टैबलेट के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाएं राज्य शिक्षा केंद्र से ऑनलाइन मिलने वाली शिक्षण सामग्री बच्चों तक पहुंचाएंगे। साथ ही शिक्षा विभाग के डिजीलेप ऐप में उपलब्ध शिक्षण सामग्री से बच्चों को पढ़ाएंगे। इसके अलावा, शिक्षकों की प्रोफाइल अपडेट, परीक्षा परिणामों की एंट्री, ऑनलाइन हाजिरी, छात्रवृत्ति, व्यावसायिक प्रशिक्षण, विभिन्न योजनाओं के साथ अन्य गतिविधियां समेत अन्य कार्य भी टैबलेट से किए जाएंगे।

टेबलेट के लिए जीएसटी नंबर वाला बिल होना आवश्यक, सत्यापन के बाद मिलेगी राशि

माध्यमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को टैबलेट खरीदने पर 15 हजार रुपए दिए जाने हैं, लेकिन इसके लिए टैबलेट खरीदने का जीएसटी नंबर वाला बिल होना आवश्यक है। वहीं मुख्यालय समेत जिले की अनेक दुकानों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को जीएसटी वाले बिल नहीं मिल रहे हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से टैबलेट खरीदने के कारण बाजार में टैबलेट के दाम भी बढ़ गए हैं। नगर की दुकानों में टैबलेट की कमी के कारण दाम अधिक लिए जा रहे हैं।

कई दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम में टैबलेट बेचे जा रहे हैं। खरीदे गए टैबलेट के भुगतान के लिए बिलों का सत्यापन का कार्य जारी है। जिले के विकासखंडों में टैबलेट के बिलों का सत्यापन किया जा रहा है। जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जीएसटी नंबर का बिल जमा किया है, उनके खातों में 15 हजार रुपए की राशि आएगी। ऐसे में बिना जीएसटी नंबर के बिल के टैबलेट लेने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

चार साल बाद शिक्षक के पास होंगे टैबलेट

योजना के तहत खरीदे गए टैबलेट चार साल के उपयोग के बाद शिक्षकों के ही हो जाएंगे। टैबलेट की कार्यशीलता अवधि चार वर्ष मानते हुए राज्य स्तर से चार साल तक टैबलेट को ट्रैक किया जाएगा। इसके बाद टैबलेट का मूल्य शून्य माना जाएगा, अर्थात चार साल के बाद टैबलेट का उपयोग शिक्षक स्वयं के कार्य के लिए कर सकेंगे। शिक्षकों को यह सुविधा दी गई है कि वे चाहें तो अतिरिक्त राशि लगाकर टैबलेट खरीद सकते हैं। इसका लाभ उठाते हुए कई शिक्षकों ने अच्छी कंपनियों के महंगे टैबलेट खरीदे हैं।

जिले में टैबलेट खरीदने की स्थिति:

ब्लॉक कुल शिक्षक सहमति दी टैबलेट खरीदे
बरघाट 84 69 68
छपारा 62 43 41
धनोरा 42 30 29
घंसौर 57 40 35
केवलारी 54 43 39
कुरई 100 74 66
लखनादौन 100 78 73
सिवनी 146 99 89
कुल 645 476 440



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version