Homeझारखंडमानगो के दुकान में लगी आग: कचरे से फैली आग पर...

मानगो के दुकान में लगी आग: कचरे से फैली आग पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर पाया काबू – Jamshedpur (East Singhbhum) News



होली पर मानगो के दुकान में लगी आग

जमशेदपुर के मानगो स्थित मुंशी मोहल्ला के सब्जी बाजार में एक मिट्टी के बर्तन की दुकान में आग लग गई। होली के कारण अधिकांश दुकानें बंद थीं। इससे आग के फैलने का खतरा ज्यादा था। असामाजिक तत्व ने दुकान के पास पड़े कचरे में आग लगा दी। कचरे से आग दुकान तक पह

.

आग ने लिया विकराल रूप

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। गश्त पर निकली पुलिस की पीसीआर टीम भी वहां आ गई। बस्तीवासियों और पुलिस की सूझबूझ से आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया। इससे बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय लोगों ने जांच की मांग की

घटना के बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है। उन्होंने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है। उनका कहना है कि समय पर आग नहीं बुझती तो पूरा बाजार जल सकता था। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version