गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने मानेसर के पार्षदों से मुलाकात की।
गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में मेयर का ताज गंवा चुकी भाजपा के लिए डिप्टी मेयर का पद पाना मुश्किल नजर आ रहा है। 20 वार्ड वाले मानेसर नगर निगम में भाजपा के मात्र 7 पार्षद ही जीत पाए हैं, जबकि 13 पार्षदों ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था।
.
इनमें से अधिकांश केंद्रीय मंत्री व गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत के समर्थक माने जाते हैं। जबकि मानेसर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उद्योग मंत्री राव नरबीर के सारे प्रयास विफल हो गए। चुनाव जीतने वाले आधा दर्जन पार्षद पहले ही राव इंद्रजीत के पास हाजिरी लगाकर आ चुके हैं।
सांसद स्वयं भी गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों से मिल चुके हैं। ऐसे में वह डिप्टी मेयर पद पर अपनी पसंद के पार्षद को देखना चाहते हैं। प्रदेश का सबसे छोटा नगर निगम होने के कारण मानेसर में सीनियर डिप्टी मेयर बनाने की संभावना कम है।
गुरुग्राम और मानेसर के नवनिर्वाचित पार्षदों और समर्थकों से मुलाकात करते सांसद राव इंद्रजीत
भाजपा के लिए ये विकल्प
वर्तमान परिस्थिति देखें तो राव इंद्रजीत के समर्थक पार्षदों की संख्या 10 से 12 है। अगर इनमें से तीन से चार पार्षद सीधे भाजपा की तरफ आते हैं तो भाजपा के खाते में डिप्टी मेयर का पद मिल सकता है। हालांकि इसकी संभावना कम नजर आती है।
क्योंकि यहां राव इंद्रजीत को लोग ज्यादा मानते हैं। नवनिर्वाचित मेयर डा. इंद्रजीत और उनके पति राकेश हयातपुर ने प्रचार के दौरान खुलकर खुद को राव इंद्रजीत का कार्यकर्ता बताया, जिसका चुनाव में फायदा भी मिला।
अपने समर्थकों से मुलाकात करते केंद्रीय मंत्री व सांसद राव इंद्रजीत सिंह
पार्षदों से मिलने का पोस्ट डाला
सांसद राव इंद्रजीत ने होली के बहाने गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के पार्षदों से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास पर चर्चा कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मुलाकात के फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है। माना जा रहा है कि खामोश रहकर भी उन्होंने बड़ा उलटफेर कर मानेसर में अपने समर्थकों को जितवाया।
मानेसर से तीन बागी जीते
मानेसर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने 3 कार्यकर्ताओं को बगावत करने पर पार्टी से निकाल दिया था। इसमें से वार्ड 12 से भाजपा के बागी प्रवीण कुमार चुनाव लड़े और निर्दलीय जीते। जबकि भाजपा के जयपाल सिंह दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड 15 से बागी पिंकी निर्दलीय जीती हैं। जबकि भाजपा की किरण देवी दूसरे स्थान पर रही। वार्ड 16 से दयाराम निर्दलीय जीते हैं।
गुरुग्राम में नवनिर्वाचित कई पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री और सांसद राव इंद्रजीत मुलाकात की।
गुरुग्राम में नवनिर्वाचित कई पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री और सांसद राव इंद्रजीत मुलाकात की।
अहिरवाल में राव इंद्रजीत का प्रभाव
द्वारका एक्सप्रेस वे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेजीडेंट यशीश यादव का कहना है कि मानेसर अहिरवाल का प्रमुख क्षेत्र है और यहां पर सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का ज्यादा प्रभाव है। इसमें कोई शक नहीं की वे जिसकी तरफ इशारा कर दें, जीत उसकी होती है।
डिप्टी मेयर की बात करें तो उनकी चलनी तय है। क्योंकि भाजपा के पास तो संख्या बल भी नहीं है। जो सात जीते हैं, उनमें भी कई पार्षद राव इंद्रजीत के समर्थक हो सकते हैं। इसलिए मेयर की तरह डिप्टी मेयर का पद भी निर्दलीय के खाते में जाने की पूरी संभावना है।
मानेसर में डिप्टी मेयर का ताज किस पार्षद के सिर सजेगा, यह तो समय बताएगा, लेकिन भाजपा को राव इंद्रजीत के मुकाबले अहिरवाल में खड़ा हाेने के लिए अभी और समय लगेगा।