Homeछत्तीसगढमामूली विवाद में चचेरे भाईयों ने हत्या कर दी: मोहला मानपुर...

मामूली विवाद में चचेरे भाईयों ने हत्या कर दी: मोहला मानपुर में गाली-गलौज के बाद डंडे से वार कर मार डाला; 2 आरोपी गिरफ्तार – Rajnandgaon News



छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में दो भाईयों ने मिलकर अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी। 14 फरवरी को भूपेंद्र की लाश हर्रापारा भावसा से तुलावीपारा भावसा के बीच सड़क किनारे मिली थी। खड़गांव थाना क्षेत्र का मामला है। घटना में शामिल 2 आरोपियों

.

थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि दुलार सिंह तुलावी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा भूपेंद्र उर्फ बबलू 14 फरवरी को टीवीएस लूना से अपनी दीदी के घर तेलीटोला जा रहा था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की।

पुलिस जांच में सीडीआर और टावर डंप की जानकारी से पता चला कि घटनास्थल पर पलटन तुलावी और अरुण तुलावी को देखा गया था। पूछताछ में पलटन ने बताया कि भूपेंद्र से गाली-गलौज हो गई थी। भूपेंद्र ने उसे थप्पड़ मारा और डंडे से हमला करने की कोशिश की। इसी डंडे को छीनकर पलटन ने भूपेंद्र के सिर पर तीन वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।

पलटन तुलावी (30) और अरुण तुलावी (20) घटना के बाद से पुलिस को गुमराह करते रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में धारा 61(2)(ए), 238, 3(5)बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version