Homeराज्य-शहरहोली और जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा कड़ी: अशोकनगर में...

होली और जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा कड़ी: अशोकनगर में 10 स्थानों पर पुलिस बल तैनात, 138 जगहों पर होगा होलिका दहन – Ashoknagar News



अशोकनगर में होली और जुम्मे की नमाज एक साथ होने के मद्देनजर, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

.

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि जिले में 138 स्थानों पर होलिका दहन होगा। शहर के 10 महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। गांधी पार्क और पुरानी बस स्टैंड पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां दो रुद्र वाहन मौजूद रहेंगे। दो पुलिस मोबाइल और दो रुद्र वाहन लगातार गश्त करेंगे। सभी थाना प्रभारियों को एक-एक अतिरिक्त पुलिस मोबाइल वाहन दिया गया है।

गुरुवार शाम से ही वाहनों की चेकिंग की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

इस साल सभी मस्जिदों में जुम्मे की नमाज का समय 1:30 बजे निर्धारित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं। उन्होंने कहा कि रंग लगाने को लेकर किसी तरह का विवाद न करें। ग्राम और नगर रक्षा समिति के लोग भी व्यवस्था में सहयोग करेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version