Homeमध्य प्रदेशमिस्टर, मिस, मिसेज़ और किड्स ग्लैम इंदौर का ग्रैंड फिनाले: अलग-अलग...

मिस्टर, मिस, मिसेज़ और किड्स ग्लैम इंदौर का ग्रैंड फिनाले: अलग-अलग कैटेगरी में गायत्री आर्य, जूही राव, भरत शर्मा, टियाना राही और जै़द रहे विजेता – Indore News


मिस्टर, मिस, मिसेज़ और किड्स ग्लैम इंदौर का भव्य ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने अपना बेहतरीन टैलेंट प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जानवी चांदवानी और अविनाश ठाकुर उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में विजेताओं क

.

मिस कैटेगरी-

विजेता: गायत्री आर्य

पहली रनर-अप: मिताली जैन

दूसरी रनर-अप: हर्षिता चौहान

मिसेज़ कैटेगरी:

विजेता: मिसेज जूही राव

मिस्टर कैटेगरी:

विजेता: भरत शर्मा

किड्स कैटेगरी:

गर्ल्स विजेता: टियाना राही

बॉयज विजेता: ज़ैद

विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम की आयोजक रिमझिम राय ने बताया कि इस इवेंट का उद्देश्य यह था कि लोग अपने छिपे हुए हुनर को निखारकर सामने लाएं, अपना टैलेंट दिखाएं और आगे बढ़ें।

जूरी सदस्य के रूप में- रूपाली जलोटा (विनर बॉलीवुड मिसेज़ इंडिया -2024), पायल जायसवाल, एग्नेस, गुंजन डंग

कोरियोग्राफर जेनी , शालू कौशल और वैभव थे। एंकर के रूप में कार्तिक ठाकुर ने शानदार भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को विकास शर्मा का सहयोग भी मिला।

रिमझिम राय, रूपाली जलोटा, जानवी चांदवानी व अन्य

इस अंदाज में आए प्रतियोगी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version