Homeराज्य-शहरविदिशा के आमवाली कॉलोनी में श्रीमद्भागवत ​​​​​​​कथा शुरू: पहले दिन भव्य...

विदिशा के आमवाली कॉलोनी में श्रीमद्भागवत ​​​​​​​कथा शुरू: पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए – Vidisha News


विदिशा के बंटी नगर स्थित आमवाली कॉलोनी में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। भगवा रंग युवा संगठन के तत्वाधान में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई।

.

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर आज पीतल मिल चौराहे से भव्य कलश यात्रा निकल गई। जो सागर पुलिया और बंटी नगर से होते हुए कथा स्थल आमवाली कॉलोनी पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। सभी श्रद्धालु पगड़ी पहने धार्मिक भजनों पर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे।

पिछले सात सालों से हो रहा आयोजन

इस बारश्रीमद्भागवत का वाचन वृंदावन की कथावाचक दीप्ति श्रीजी कर रही हैं। भगवा रंग युवा संगठन पिछले सात वर्षों से इस आयोजन का संचालन कर रहा है। श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से व्यक्ति को आध्यात्मिक शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। इसलिए सद्‌गुरु की पहचान कर उनका अनुकरण व निरंतर हरि स्मरण और भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version