मुंगेर में ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत हो गई। घटना साफियाबाद थाना क्षेत्र के सिंघिया-मानगढ़ मुख्य पथ की है। मृतक की पहचान लखीसराय जिले के मैदनीचौकी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सीता राम साह के बेटे बिट्टू कुमार(18) के रूप में हुई है।
.
मृतक के पिता ने बताया कि बुधवार सुबह पांच बजे बिट्टू घर से निकला था। वह नवटोलिया निवासी ट्रैक्टर चालक रुदल यादव के साथ गेहूं का भूसा ढोने के लिए खेत जा रहा था।
ट्रैक्टर बेकाबू होकर गड्ढे में पलटा
रास्ते में चालक ने बिट्टू को ट्रैक्टर चलाने के लिए दे दिया। बिट्टू को ट्रैक्टर चलाने का अनुभव नहीं था। इसी कारण ट्रैक्टर बेकाबू होकर गड्ढे में पलट गया। बिट्टू ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ग्रामीणों की मदद से उसे निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मजदूर के साथी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली किया जब्त
सूचना मिलते ही सफियासराय, हेमजापूर और धरहरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही, ट्रैक्टर और ट्राली को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।