Homeमध्य प्रदेशमुख्यमंत्री मोहन यादव कल राजगढ़ में: 200 बेड के नए अस्पताल...

मुख्यमंत्री मोहन यादव कल राजगढ़ में: 200 बेड के नए अस्पताल का लोकार्पण और रेन बसेरे का भूमिपूजन करेंगे – rajgarh (MP) News


सीएम कल 200 बेड के नए अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को राजगढ़ का दौरा करेंगे। सीएम का हेलिकॉप्टर दोपहर 2 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। वह रोड शो के जरिए जिला अस्पताल पहुंचेंगे।

.

मुख्यमंत्री जिला अस्पताल में करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित 200 बिस्तर वाले नए भवन का लोकार्पण करेंगे।

साथ ही 230 बिस्तर वाले रेल बसेरे का भूमि पूजन भी करेंगे। इसके बाद वह स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

जिला अस्पताल में करोड़ों रुपए की लागत से 200 बिस्तर वाले नए भवन का निर्माण किया गया है।

तैयारियां में जुटे अधिकारी

मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महीप कुमार तेजस्वी और जिला विकास समिति सदस्य ज्ञान सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर है।

पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा सीएम का हेलिकॉप्टर।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version