वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली इलाके में शनिवार रात उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी, जब बागोवाली पुलिस चौकी के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम और भेड़-बकरी लूटने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी में बुलंदशहर का कुख्यात डकैत गुलफाम पुलिस की गोली का शिकार बन गया, जबकि उसका साथी मुस्तकीम अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल गुलफाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज शनिवार रात बागोवाली पुलिस चौकी के पास पुलिस टीम रूटीन चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक तेजी से आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश की। शक होने पर पुलिस ने पीछा शुरू किया। कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली गुलफाम के पैर में लगी और वह बाइक से गिर पड़ा। उसका साथी मौके से भाग निकला।
10 हजार का इनामी डकैत
पुलिस के मुताबिक, घायल गुलफाम बुलंदशहर का रहने वाला है और भेड़-बकरी लूटने के एक बड़े गिरोह का सदस्य है। वह 9 मार्च की रात चरवाहों से पशु लूटने की वारदात में शामिल था, जिसके बाद से वह वांछित चल रहा था। इस मामले में पुलिस पहले ही उसके कई साथियों को जेल भेज चुकी है, जबकि एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। गुलफाम पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
बरामदगी ने खोले राज
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। सीओ नई मंडी रूपाली रॉय ने बताया कि गुलफाम लंबे समय से इलाके में आतंक मचाए हुए था। “यह मुठभेड़ पुलिस की सतर्कता का नतीजा है। फरार मुस्तकीम की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा,” उन्होंने कहा।
इलाके में दहशत
बागोवाली चौकी के पास हुई इस मुठभेड़ ने आसपास के लोगों में दहशत फैला दी। रात के सन्नाटे में गोलियों की आवाज सुनकर कई लोग घरों से बाहर निकल आए। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “पहले लूट की खबरें सुनते थे, लेकिन अब तो बदमाश पुलिस से भी भिड़ रहे हैं। यह चिंता की बात है।”
पुलिस की अगली रणनीति
नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गुलफाम से पूछताछ के बाद इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। “हम फरार मुस्तकीम के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि कोई और वारदात न हो,” उन्होंने कहा। घायल गुलफाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है।