CSK vs MI
आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। ओपनिंग मैच में आईपीएल 2012 के बाद से मुंबई इंडियंस की ये लगातार 13वीं हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने इस मैच में चेन्नई के सामने 156 रन का टारगेट रखा था। CSK ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पांच गेंदे शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच को हारने के बाद इस मैच में मुंबई की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम से इस मुकाबले में कहां गलती हुई।
सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद क्या कहा?
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, उनकी टीम वास्तव में 15-20 रन पीछे रह गई थी, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने जो संघर्ष दिखाया वह सराहनीय था। विग्नेश पुथुर के डेब्यू को लेकर उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया। MI युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाना जाता है, हर साल 10 महीने युवाओं को तलाशता है। उसका भविष्य उज्ज्वल है। मैंने अंत में उसका एक ओवर बचाकर रखा था ताकि अगर खेल अंत तक जाए तो उसे इस्तेमाल कर सकूं, लेकिन अंत में यह आसान था। ओस नहीं थी, लेकिन यह विकेट काफी चिपचिपा था। उन्होंने कहा कि, ऋतुराज ने दूसरी पारी में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।
मैच जीतने के बाद CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का बयान
मैच जीतने के बाद चेन्नई के कप्तान ने कहा कि, जीतने वाली टीम में होने की उन्हें बहुत खुशी है। ये मैच उनकी टीम और जल्दी जीत सकती थी लेकिन खेल ऐसे ही चलता है। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने को लेकर उन्होंने कहा कि, यह टीम की आवश्यकता है और इससे टीम को अधिक संतुलन मिलता है और वह अपने बैटिंग पोजीशन के बदलने से वास्तव में खुश हैं। स्पिनर ने इस मैच में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और ऑक्शन के ठीक बाद, एक चीज जिसके लिए वह वास्तव में उत्साहित थे, वह था चेपॉक में तीनों स्पिनरों को एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखना। खलील अनुभवी हैं और नूर एक एक्स फैक्टर है और यही कारण है कि वह उन्हें टीम में चाहते थे और ऐश का होना भी अच्छा है। धोनी को लेकर गायकवाड़ ने कहा कि इस साल अधिक फिट हैं और वह अभी भी युवा दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें
CSK vs MI: आखिरी ओवर में चेन्नई को मिली रोमांचक जीत, मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया
IPL 2025: जिसका डर था वही हुआ, अनचाहा लिस्ट में शामिल हुआ रोहित का नाम, मैक्सवेल की कर ली बराबरी
Latest Cricket News