पुलिस पर हमले में दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला हुआ है। हमले में दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
.
दरअसल, जिले के बाज़ितपुर मझौली में सोमवार की शाम वकील सोनी कुमार का उसके पड़ोसी के बीच झगड़ा हुआ था। एक पक्ष ने बोचहां थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ASI रंजय कुमार गश्ती टीम के साथ मामले की जांच करने रात करीब 10 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं। पुलिस गाड़ी को घुमा नहीं पाई और मझौली से थाने तक लगभग 3 किलोमीटर तक रिवर्स गियर में ही गाड़ी भगानी पड़ी। दो बाइक सवारों ने पुराने थाने तक पुलिस वैन को खदेड़ा भी।
ग्रामीण SP विद्या सागर ने कहा कि हमला करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
क्या बोलें ग्रामीण SP
ग्रामीण SP विद्या सागर ने कहा कि मारपीट की शिकायत पर बोचहां थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंची थी। इस दौरान असमाजिक तत्वों ने पुलिस टीम हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमला करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।