भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत नंदिनी रोड में रेत और मुरुम परिवहन करने वाले डंफर CG 07BL 5942 ने सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंफर को जब्त कर शव को पीएम के लिए भेजा है।
.
हादसा सोमवार दोपहर 1 बजे के आसपास का है। छावनी थाना क्षेत्र के नंदिनी रोड में देशी शराब दुकान के पास 65 वर्षीय लगनी देवी सड़क पार कर रही थी। वो नंदिनी रोड किनारे खजूर बस्ती स्थित अपने घर से दूसरी तरफ जा रही थी। महिला रोड पार कर रही थी उसे देखने के बाद भी डंफर चालक ने अपनी रफ्तार कम नहीं की और उसे अपनी चपेट में ले लिया।
दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़
सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बालू से लदे डंफर को घेर लिया था। पुलिस ने डंफर को जब्त कर थाने में खड़ा कराया। दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने ड्राइवर को बुलवाया है। पुलिस डंफर का फिटेनस और गाड़ी के बाकी कागजात चेक करेगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाकर डंफर को पहुंचाया थाने
हर दिन इसी समय सड़क पार करती थी बुजुर्ग महिला
लोगों ने बताया कि लगनी देवी अपनी पोती के साथ रोजाना इसी समय अपने घर से सड़क पार कर दूसरी तरफ जाती थी। वो अपने किसी परिचित के यहां जाती थी और फिर वहां बैठने के बाद दोबारा घर आती थी। सोमवार को सड़क पार करने के दौरान पावर हाउस से छावनी चौक की ओर जा रहे डम्फर उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
काफी तेज रफ्तार में था डंफर
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि डम्फर में रेत लोड था। इसके बाद भी वो काफी तेजी से उसे चला रहा था। उसने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बुजुर्ग की जान ली है। छावनी थाना पुलिस ने शव को उठवाकर सुपेला शास्त्री अस्पताल स्थित मरच्यूरी में रखवा दिया है।