आरोपी ने गोली चलाई जो कर्मचारी को लग गई।
मुरैना के बानमोर कस्बे में गुरुवार देर रात एक किराना दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना में दुकान का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, पुलिस मामले की जांच कर रही ह
.
जानकारी के अनुसार, नगर के सिंधिया मार्केट स्थित उमेश शिवहरे की किराना दुकान पर रात करीब 10 बजे दो नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे। इस दौरान एक बदमाश दुकान के बाहर रुका, जबकि दूसरा दुकान के अंदर घुस गया।
बीच बचाव में कर्मचारी को लगी गोली
दुकान में घुसते ही बदमाश ने खुद को ‘हुक्का मोनू तोमर’ बताया और दुकान मालिक उमेश के बारे में पूछताछ की। इसके बाद उसने कमर से कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी। बदमाश ने गोली उमेश के भाई विनायक को निशाना बनाकर चलाई थी, लेकिन उसी दौरान मालिक को बचाने के प्रयास में दुकान का कर्मचारी मुकेश बीच में आ गया और गोली उसे लग गई।
घटना के दौरान दुकान पर मौजूद लोग घबराकर भागने लगे।
लोग बोले- पुलिस सक्रिय होती तो पकड़े जाते आरोपी
35 वर्षीय मुकेश को गंभीर हालत में परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से ग्वालियर ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने वारदात को तेजी से अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि चौराहे पर रात 10 बजे पुलिस पॉइंट सक्रिय होता, तो हमलावरों को पकड़ा जा सकता था।
TI बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
मामले में थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।