नालंदा में मेडिकल शॉप में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जो 14 मार्च की रात 1:30 बजे के करीब का है। मामले में दुकान संचालक सोहसराय थाना क्षेत्र के मंसूर नगर छोटी पहाड़ी निवासी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मेरी दुकान में अनुभ
.
14 मार्च की रात दो अज्ञात लड़कों ने मिलकर शटर पर पेट्रोल छिड़क कर दुकान में आग लगा दी। वे लोग फरार हैं। स्थानीय लोगों की पहल पर आग बुझाई गई। पौने 2 बजे के करीब मैं अपने दुकान पहुंचा। उन्होंने-डायल-112 की पुलिस को घटना की जानकारी दी। दुकान के बगल से पेट्रोल की बोतल भी बरामद हई है।
दुकान से निकलती आग की लपटें।
पीड़ित ने आवेदन नहीं दिया
सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 2 दिन बीत चुके हैं बावजूद अब तक पुलिस ने कोई ठोस एक्शन नहीं लिया है। जबकि नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।
इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में कैद बदमाशों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।