मेरठ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेरठ पुलिस ने एक शातिर अपराधी परवेज आलम उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंदा का रहने वाला यह अपराधी यूपी, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में सक्रिय था।
परवेज ने करीब दो साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। वह एनसीआर क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि महंगी गाड़ियों का शौक पूरा करने के लिए वह यह अपराध करता था।
एक महीने पहले उसने अपने साथी अंकुर सैनी के साथ जागृति विहार में एक डॉक्टर से चेन लूट की थी। पुलिस ने आरोपी से दो लाख रुपए की बाइक, तमंचा, लूटी गई चेन और नकदी बरामद की है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरिदाबाद और मेरठ सहित एनसीआर में लगातार चेन स्नैचिंग कर रहा था। उन्होंने बताया कि परवेज कई बार जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ चेन स्नैचिंग और हथियारों की तस्करी के कुल 113 मुकदमे दर्ज हैं।