Homeपंजाबमैं तो मलूंगी गुलाल तेरे गालन पे मैं तो... - Ludhiana News

मैं तो मलूंगी गुलाल तेरे गालन पे मैं तो… – Ludhiana News



लुधियाना| अशोक विहार ऋषि नगर मे मंगलमयी सत्संग सभा की और से विशाल होली उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम आशा मखीजा, मीना सचदेव, उषा बांसल, रजनी अरोड़ा की तरफ़ से विधि पूर्वक पूजा करके ज्योति प्रचण्ड की गई। सभी स्त्रियों की ओर से कान्हा जी

.

गायक पवन बॉबी ने बृज होली के भजनों का गुणगान किया। आज बृज में होरी रे रसिया, रंग डार गयो रे मोपे सांवरा, मैं तो मलूंगी ग़ुलाल तेरे गालन पे मैं तो मलूंगी आदि भजन गाकर ब्रिज जैसा माहौल बना सबको आनंदित कर दिया। इस मौके पर किरण महाजन, सीमा बांसल, रजनी अरोड़ा, सविता खन्ना, विनोद मंडल, ममता गुप्ता, अल्का चावला आदि मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version