Homeस्पोर्ट्समैच हारने के बाद भी RCB कप्तान ने इन 3 प्लेयर्स की...

मैच हारने के बाद भी RCB कप्तान ने इन 3 प्लेयर्स की तारीफ की, इस बड़ी वजह से किया ऐसा – India TV Hindi


Image Source : PTI
रजत पाटीदार

Rajat Patidar RCB Captain: IPL 2025 में आरसीबी की टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करारी 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 169 रन बनाए। इसके बाद गुजरात ने साई सुदर्शन और जोस बटलर के दम पर इस टारगेट को आसानी से चेज कर लिया। आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम को पहली हार मिली है। इससे पहले टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबले जीते थे। हार के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बड़ा बयान दिया है। 

पावरप्ले में विकेट गंवाने से हुआ नुकसान: पाटीदार

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि उनकी की टीम नजरें 200 नहीं लेकिन हम 190 के आसपास का स्कोर बनाने पर थीं। शुरुआती विकेटों ने इस मैच में हमें नुकसान पहुंचाया। हमारा इरादा अच्छा था लेकिन पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने ने अंतर पैदा किया। दूसरी पारी में पिच थोड़ी बेहतर हो गई (बल्लेबाजी के लिए), लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वह शानदार था। उन्होंने कड़ी मेहनत की और यह आसान नहीं था।

कप्तान पाटीदार ने इन 3 प्लेयर्स की तारीफ की

मैच हारने के बाद भी कप्तान पाटीदार ने जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि तीन विकेट गिरने के बाद जिस तरह से जितेश, लियाम और टिम ने बल्लेबाजी की। वह देखना शानदार था। हम अपनी बैटिंग यूनिट के बारे में बहुत आश्वस्त हैं और वे जिस तरह से इरादा दिखा रहे हैं। वह एक पॉजिटिव संकेत है।

लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवर्स में की बेहतरीन बल्लेबाजी

आरसीबी टीम ने 42 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रजत पाटीदार और फिल साल्ट भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 33 रन और टिम डेविड ने 32 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वरना टीम 150 से कम स्कोर पर सिमटती हुई दिखाई दे रही थी। इन 3 प्लेयर्स के कारण ही आरसीबी ने 169 रन बनाए। लेकिन गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 49 रन और जोस बटलर ने 75 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

कोलकाता या हैदराबाद कौन पड़ेगा भारी? आंकड़ों से समझे किसका पलड़ा रहेगा भारी

ये है गुजरात टाइटंस की जीत का सबसे बड़ा हीरो, शुभमन गिल ने तो मैच फंसा ही दिया था

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version