Homeछत्तीसगढमैनपाट के टाइगर प्वाईंट में भीषण आग, 9 दुकानें जलीं: देर...

मैनपाट के टाइगर प्वाईंट में भीषण आग, 9 दुकानें जलीं: देर रात आगजनि से राख हुई अस्थाई दुकानें, जंगल में भी फैली आग – Ambikapur (Surguja) News


टाइगर प्वाईंट की अस्थाई दुकानों में लगी भीषण आग

छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन मैनपाट के टाइगर प्वाईंट इलाके में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत अस्थाई दुकानों से हुई। आगजनी में 9 अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गईं। इसके साथ ही जंगल में भी आग फैल गई। देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी रहीं। घ

.

जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिले के मैनपाट के पर्यटन स्थल टाइगर प्वाईंट में बनें अस्थाई दुकानों को लोगों ने जलता हुआ देखा। ये दुकानें रात को खाली रहती हैं। आग कुछ ही देर में फैल गई और 9 अस्थाई दुकान इसकी चपेट में आ गए।

आग में सभी दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। आग फैलकर दुकानों से लगे जंगल में पहुंच गई, जहां सूखी पत्तियों का ढेर लगा है। स्थानीय लोगों के साथ वनकर्मी भी आग पा काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे।

आगजनी में दुकान के साथ अंदर रखे सामान भी जले

असामाजिक तत्वों के आग लगाने की आशंका

प्रारंभिक दृष्टया आग असामाजिक तत्वों द्वारा लगाए जाने की आशंका है। अस्थाई दुकानों को लकड़ी, प्लास्टिक के तिरपाल और पत्तों की मदद से बनाया गया था। कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया और आग फैलती गई। आग में झोपड़ीनुमा अस्थाई दुकानें पूरी तरह से जल गईं।

पूरी तरह से बर्बाद हुई अस्थाई दुकानें

दरअसल, मैनपाट में हर मौसम में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। इनमें से सभी सैलानी टाइगर प्वाईंट तक पहुंचते हैं। इन सैलानियों के नाश्ते खाने, स्नैक्स और पानी सहित अन्य सामानों की बिक्री इन अस्थाई दुकानों में की जाती है। अस्थाई दुकानों में सैलानियों के बैठने के लिए कुर्सी सहित अन्य व्यवस्थाएं भी हैं।

दुकानदारों को हजारों का नुकसान

आगजनी में कुर्सी सहित दुकान में रखे सामान और कुर्सियां सहित अन्य सामान भी आगजनी में जल गए हैं। इससे दुकानदारों को हजारों का नुकसान हुआ है।

जिन दुकानदारों की दुकानें जली हैं, उनमें राजाराम यादव, अनिल यादव, जमुना यादव, कैलाश यादव, बिंदा यादव, सुमेद यादव, गोस्वामी यादव, सोनू यादव वे शिवकुमार यादव शामिल हैं।

दुकानों से जंगल तक पहुंची आग

देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश

देर रात 01 बजे तक स्थानीय लोग जंगल तक फैली आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे। आगजनी की सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है। आगजनी में जिन लोगों की दुकानें जली हैं, वे भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन आग के भयावह हो जाने के कारण वे अपने सामानों को नहीं बचा सके। आगजनी की सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version