Homeउत्तर प्रदेशमैनपुरी जिला अस्पताल में गर्मी से मरीज परेशान: इमरजेंसी वार्ड में...

मैनपुरी जिला अस्पताल में गर्मी से मरीज परेशान: इमरजेंसी वार्ड में पंखे खराब, तीमारदार मरीजों को हाथों से कर रहे हवा – Mainpuri News


मैनपुरी1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैनपुरी जिला अस्पताल में गर्मी से मरीज परेशान।

मैनपुरी के महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में मरीजों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में लगे अधिकतर पंखे या तो खराब हैं या फिर अपनी जगह से गायब हैं। इस स्थिति में मरीजों के तीमारदारों को अपने घर से हाथ वाले पंखे मंगवाने पड़ रहे हैं।

इमरजेंसी वार्ड की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है। यहां भर्ती मरीजों के ऊपर लगे पंखे काम नहीं कर रहे हैं। इस बीच एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। इमरजेंसी के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को ठंडा करने के लिए पंखे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस समस्या से बेखबर एसी कमरों में बैठे हैं। उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आदेश भी नजरअंदाज किए जा रहे हैं। मीडिया द्वारा मामला उठाए जाने के बाद अस्पताल के सीएमएस मदनलाल खुराना ने खराब पंखों को जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित इस जिला अस्पताल की यह स्थिति मरीजों और उनके परिजनों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। गर्मी के मौसम में बुनियादी सुविधाओं की यह कमी मरीजों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version